हाइलाइट्स:
- भारत ने बॉर्डर गावसकर सीरीज लगातार दूसरी बार जीती, ब्रिसबेन में लहराया तिरंगा
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 328 रन का टारगेट, मुकाबले के अंतिम दिन 97 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल किया
- शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) ने दिखाया दम
- कई स्टार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी टीम इंडिया, रहाणे की कप्तानी में हासिल की जीत
ब्रिसबेन
भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 328 रन का टारगेट दिया था जिसे मेहमान टीम ने अंतिम दिन 97 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने पास रखी जिसे उसने पिछली सीरीज जीत के साथ हासिल किया था। टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि वह कई स्टार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी।
'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, पूछा- अल्लाह का मजाक उड़ाने की है हिम्मत?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए जिसके बाद भारत पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट हुआ। इसके बाद मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 294 रन पर खत्म की, जिससे टीम इंडिया को जीत के लिए 328 रन का टारगेट मिला। भारत ने शुभमन गिल (91), विकेटकीपर ऋषभ पंत (89*) और चेतेश्वर पुजारा (56) की दमदार पारियों की मदद से इस लक्ष्य को हासिल किया और ब्रिसबेन में तिरंगा भी लहरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके।
जमे रहे पंत, जीत के हीरो
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक छोर पर जमे रहे और जीत दिलाकर ही दम लिया। वह 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे पंत ने 138 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनके अलावा पुजारा ने 56 और ओपनर शुभमन गिल ने 91 रन की दमदार पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 और वॉशिंगटन सुंदर 22 रन बनाकर लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर पैट कमिंस ने 55 रन देकर 4 विकेट झटके, उनके अलावा नाथन लियोन को 2 और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला।
पुजारा और पंत ने जगाई उम्मीद
चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने उम्मीद जगाई और चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। पुजारा को भी कमिंस ने शिकार बनाया जो पारी के 81वें ओवर की दूसरी गेंद पर पविलियन लौटे। उन्होंने 211 गेंदों की अपनी लंबी पारी में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए।
#TeamIndia win the Gabba Test by 3 wickets. Rishabh Pant shines with a match-winning 89*.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
Scorecard - https://t.co/bSiJ4wW9ej #AUSvIND pic.twitter.com/AfrfOiRyUy
शतक से चूके गिल
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए लेकिन उनकी आकर्षक अर्धशतकीय पारी से भारत ने 5वें दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट पर 183 रन बनाए। गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 91 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने दूसरे सत्र में उनके अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे (24) का विकेट भी गंवाया।
पुजारा और गिल की शतकीय पार्टनरशिप
रोहित शर्मा (7) के सुबह जल्दी आउट होने के बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। इसमें पुजारा का योगदान 26 रन था। इस दौरान पुजारा ने विकेट बचाए रखने तो गिल ने रन बनाने का बीड़ा उठाया।
Imran Khan News: अरनब गोस्वामी विवाद में कूदे इमरान खान, बालाकोट का जिक्र कर मोदी सरकार पर निशाना
गिल ने दिखाया कमाल
पंजाब के शुभमन गिल अपने पूरे प्रवाह में दिखे और उन्होंने किसी भी ढीली गेंद को नहीं बख्शा। इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने सहजता से कट और ड्राइव किए और कुछ शॉर्ट पिच गेंदों खूबसूरत पुल शॉट भी लगाए। उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद मिशेल स्टार्क के बाउंसर को बैकवर्ड पॉइंट पर छह रन के लिए भी भेजा।
पुजारा का 103वीं गेंद पर पहला चौका
लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 103वीं गेंद का सामना करते हुए अपना पहला चौका लगाया लेकिन वह गिल थे जिन्होंने अपनी प्रवाहमय बल्लेबाजी जारी रखी। उनके निशाने पर फिर से स्टार्क थे जिनकी शॉर्ट पिच गेंद को छक्के के लिए भेजने के बाद गिल ने अगली तीन गेंदों पर चौके जड़े। जब भारत एक आकर्षक शतक का इंतजार कर रहा था तब अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे नाथन लियोन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्होंने स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच दे दिया। गिल ने 146 गेंदें खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए।