इस दौरान लतीफ ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम को खराब कर देते हैं। उन्होंने कहा, 'यूसुफ योहाना को भी बहुत तंग किया गया। वो भी गॉड गिफ्टेड प्लेयर था।' बता दें कि योहाना मूल रूप से ईसाई थे। बाद में अचानक उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था।
वहीं, इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के इनचार्ज अमित मालवीय ने पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का एक विडियो रीट्वीट किया है। उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा, 'यदि पाकिस्तान में दानिश कनेरिया जैसे इंटरनैशनल खिलाड़ी को हिंदू होने की वजह से बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ता हो, सोचिए कि अन्य गैर-मुस्लिमों के खिलाफ कैसा बर्ताव होता होगा। यदि सीएए से ऐसे लोगों को भारत में नागरिकता मिलती है तो मुस्लिम, कांग्रेस और कम्युनिस्ट इसका विरोध क्यों कर रहे हैं।'
दानिश कनेरिया अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी रहे हैं.
उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वो 15 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके हैं.
उन पर स्पॉट फ़िक्सिंग का इल्ज़ाम लगा था जिसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग ख़त्म हो गया.
2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दानिश कनेरिया पर एसेक्स काउंटी के अपने साथियों को कथित तौर पर स्पॉट फ़िक्सिंग के लिए लुभाने का आरोप लगाते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.