सिडनी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को आउट करने का मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में वेड ने 53 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। कोहली के पास हालांकि वेड को पहले आउट करने का मौका था अगर वह समय रहते DRS ले लेते।
यह ऑस्ट्रेलियाई पारी का 11वां ओवर चल रहा था और टी. नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे। विराट ने DRS में थोड़ी देर कर दी, जिसका फायदा मैथ्यू वेड को मिला।
देखें, Bharat Bandh 2020: किसान नेताओं ने 'विपक्ष की हमदर्दी' को बताया झूठ, बोले- हम मोदी-योगी के खिलाफ नहीं लेकिन...
रीव्यू में साफ था कि वेड साफ LBW थे लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था। इसके अलावा गेंदबाज और विकेटकीपर केएल राहुल ने भी रीव्यू लेने में ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाई।
भारतीय कप्तान जो बाउंड्री पर खड़े थे उन्होंने फौरन रीव्यू नहीं लिया। जब तक उन्होंने DRS लेने का फैसला किया तब तक 15 सेकंड की समय सीमा बीत चुकी थी। और इसके बाद बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले दिखाना शुरू हो गया था। अब चूंकि कोहली ने समय से DRS रिव्यू नहीं लिया था इसलिए कोहली का अनुरोध माना नहीं गया था।
यह लम्हा भारत के लिए महंगा साबित हुआ जब वेड के 80 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए।
Kali Gajar Ke Fayde : काली गाजर खाने से होते हैं ये 6 चमत्कारी स्वास्थ्य लाभ।
भारत को मिला 187 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रन का टारगेट मिला। ओपनर मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। उन्होंने 53 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 54 रन बनाए, 36 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के जमाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 34 रन देकर 2 विकेट झटके। युवा पेसर टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।