पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान हमेशा यह दावा करता रहा है कि उसके कब्जे में वाले कश्मीर (POK) में सब खुशहाल हैं. उसका यह भी दावा है कि पाकिस्तान कभी भी सीज फायर का उल्लंघन नहीं करता. अब पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से उठी एक आवाज ने पाकिस्तानी सेना के निर्मम चेहरे और वहां की सरकार की झूठी बातों का पर्दाफाश कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (Jammu and Kashmir Liberation Front) के नेता हक नवाज खान ने एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान की कलई खोली है. हक ने एक वीडियो में कहा है कि अखनूर से लेकर लीपावैली तक के इलाके में जितनी बार भी गोलीबारी हुई उसमें 90 फीसदी मामलो में पाकिस्तान ने पहल की और सीजफायर तोड़ा है.
हक के मुताबिक पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) सुबह 2-3 गोले दागकर चुप हो जाती है और फिर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में स्थानीय लोग मारे जाते हैं. LoC के पास रहने वाले लोग पाक सेना के रवैये से आक्रोशित हैं लेकिन खौफ की वजह से कुछ नहीं कह पाते.
#BREAKING
— News18Hindi (@HindiNews18) August 28, 2019
POK के संगठन ने पाकिस्तानी सेना का पर्दाफ़ाश किया. देखें ये EXCLUSIVE वीडियो. pic.twitter.com/QuhPJYRi1S
यह है खान का दावा
खान ने सीमा के दोनों ओर हो रही मौतों के लिए सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहाराया है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने सीमा पर लोगों के घरों पर तोपे लगा रखी हैं.
हक नवाज खान ने कहा, 'ये लोगों का खयाल है, लोग ये समझते हैं कि जितने भी फायरिंग होती है, नुकसान होता है. उसमें ज्यादातार यानी 90 पर्सेंट वाकयात ऐसे हैं कि पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग होती है और उसके जवाब में भारत इस तरफ फायर करता है.'
खान ने कहा, 'होता यह है कि पाकिस्तान आर्मी की जो तोपे हैं वो ज्यादातर आबादियों में लगाई हुई हैं. और जब भी कोई गोला यहां से निकलता है तो उसी डायरेक्शन में इंडिया वाले फायरिंग शुरू कर देते हैं.'