नई दिल्ली
ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे जाने की घटना के बाद वॉशिंगटन और तेहरान के बीच पहले से जारी तनाव बढ़ गया है। इस तनाव के बीच भारत ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, 'हमें यह जानकारी मिली है कि अमेरिका द्वारा ईरान के वरिष्ठ नेता मारे गए हैं। बढ़ता तनाव दुनिया के लिए चिंताजनक है। इस क्षेत्र में शांति व सुरक्षा भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।' मंत्रालय ने आगे कहा, 'यह जरूरी है कि स्थिति न बिगड़े। भारत लगातार संयम बरतने की वकालत करता है और आगे भी करेगा।'
उल्लेखनीय है कि ईरान की अत्यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के चीफ सुलेमानी की मौत उस वक्त हुई जब उनका काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर जा रहा था, इसी दौरान अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया।
MEA: We've noted that a senior Iranian leader has been killed by US. Increase in tension has alarmed the world.Peace&security in this region is of utmost importance to India. It's vital that situation doesn't escalate. India has consistently advocated restraint&continues to do so pic.twitter.com/o0HAzuiP8O
— ANI (@ANI) January 3, 2020