जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) में हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान के नेता ही नहीं उसके दिग्गज क्रिकेटर भी कश्मीर मुद्दे पर विवादित बयान दे रहे हैं. शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और सरफराज अहमद के बाद अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) भी शामिल हो गए हैं. जावेद मियांदाद ने तो सभी हदें तोड़ते हुए हिंदुस्तान पर हमला करने की वकालत कर डाली है. एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत करते हुए जावेद मियांदाद ने भारत को एक डरपोक देश बताया.
जावेद मियांदाद की गीदड़भभकी
जावेद मियांदाद (Javed Miandad) से जब कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास लाइसेंसी हथियार है तो आपको हमला करना चाहिए. ये हर जगह नियम है कि आप अपने बचाव में मार सकते हैं. जब उनकी लाशें घरों में जाएंगी तभी उनको अहसास होगा.' जब जावेद मियांदाद से पूछा गया कि वो हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को क्या पैगाम देंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी कह चुका हूं भारत एक डरपोक देश है. अभी तक इन्होंने किया क्या है? परमाणु बम हमने ऐसे ही नहीं रखा है, हमने चलाने के लिए रखा हुआ है. हमें मौका चाहिए और हम साफ कर देंगे.'
पाकिस्तान के क्रिकेटर दे रहे हैं भड़काऊ बयान
आपको बता दें मियांदाद (Javed Miandad) से पहले शोएब अख्तर, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और शाहिद अफरीदी भी कश्मीर के मुद्दे पर विवादित बयान दे चुके हैं. सरफराज अहमद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, 'मैं अल्लाह से प्रार्थना करता हूं कि वो इस मुश्किल वक्त में हमारे कश्मीरी भाइयो की मदद करें. हम उनकी तकलीफ समझते और महसूस करते हैं. पूरा पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है.' शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के सामने इस कश्मीर मुद्दे को ले जाने की मांग की थी. शोएब अख्तर ने भी विवादित ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर अपनी राय रखी थी.