क चालान (Challan) और जुर्माना तीन-तीन. संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) में मानों चालान की बाढ़ आ गई हो. आरसी (Registration Certificate) नहीं है, डीएल (driving licence) भी नहीं है, रेड लाइट (Red Light) जम्प, और तो और ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policemen) के साथ व्यवहार भी सही नहीं किया. यह हम नहीं चालान कह रहे हैं. अगर आपका चालान भी कुछ इसी तरह का हुआ है और आपको लगता है कि आपने सिर्फ रेड लाइट ही जंप की थी और बाकी के डॉक्यूमेंटस मौके पर आपके पास मौजूद थे, लेकिन किसी कारणवश पुलिसकर्मी ने आपके चालान में बाकी की वजह जानबूझकर जोड़ दी हैं तो आप उसे चैलेंज कर सकते हैं.
यह है सड़क पर चालान काटने का नियम
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट इरशाद अहमद बताते हैं, जब भी पुलिसकर्मी आपके वाहन का चालान काटेगा तो चालान में उसे एक गवाह के साइन कराना भी जरूरी होगा. यह ऐसा गवाह होगा जो उस वक्त मौके पर मौजूद हो. जिसने आपको रेड लाइट जम्प करते हुए देखा हो. या फिर जिसके सामने आपके वाहन के कागज चेक किए जा रहे हों.
चालान को कोर्ट में ऐसे कर सकते हैं चैलेंज