- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पिछले दिनों आया था अजीब बयान
- भारत को अमेरिका का फ्रंटलाइन स्टेट कह रहे थे इमरान, चीन से दोस्ती की बात दोहराई थी
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब, कहा- जो आपने किया, जरूरी नहीं वही हम भी करें
- चीन की तरफ था इशारा, पूरी तरह ड्रैगन की उंगलियों पर नाच रहा है पाकिस्तान
नई दिल्ली
खुद चीन के हाथों की कठपुतली बना पाकिस्तान अब भारत को आइना दिखाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पश्चिमी देश भारत को मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि 'शायद वह अपना इतिहास देख रहे होंगे। भारत तो ऐसा नहीं है।' जयंशकर ने कहा कि हमें अपनी आजादी पर गर्व महसूस होता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "कुछ लोगों को लगता है कि उन्होंने कुछ किया, तो हम भी वैसा ही करेंगे। भारत का खुद को लेकर अपना नजरिया है।"
इमरान ने क्या कहा था?
दुनिया न्यूज को दिए इंटरव्यू में इमरान ने चीन को सच्चा दोस्त बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का भविष्य चीन के साथ जुड़ा है। बकौल इमरान, चीन ही वो इकलौता मुल्क है जो हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा। उसी इंटरव्यू में भारत का जिक्र करते हुए खान ने कहा था कि 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिमी ताकतें चीन को दबाने के लिए भारत का इस्तेमाल कर रही हैं।' उन्होंने कहा कि चीन से नजदीकी के पीछे भौगोलिक कारणों से इतर यह भी एक वजह है।
रूसी सुखोई फाइटर जेट ने अमेरिकी परमाणु बॉम्बर को घेरा, हड़कंप
जयशंकर ने जवाब से दिखा दिया आइना
विदेश मंत्री ने एचटी से बातचीत में कहा, "जो ये सब कहते हैं, वो शायद अपने इतिहास पर गौर कर रहे होंगे और अपने वजूद को आंक रहे होंगे। निश्चित तौर पर भारत ऐसा नहीं है।" विदेश मंत्री ने कहा, "हमारा इतिहास देखिए। चूंकि हम दो बड़ी मुश्किल सदियों से गुजरे हैं, हमें अपनी आजादी पर खास नाज़ है। कुछ लोगों को लगता है कि उन्होंने कुछ किया तो हम भी वैसा ही करेंगे। भारत का खुद को लेकर अलग नजरिया है।"