इस्लामाबाद
भारत की धरती को लहू-लुहान करने वाले आतंकवादियों को पनाह देने वाले और सीमापार से ताबड़तोड़ सीजफायर उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान ने शांति का राग छेड़ा है। पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने जम्मू-कश्मीर क मुद्दे पर भारत के साथ मिलकर 'शांतिपूर्ण तरीके से समाधान' निकालने की बात कही है।
'शांतिपूर्ण तरीके से निकले समाधान'
पाकिस्तान एयर फोर्स अकैडमी में ग्रैजुएशन समारोह के दौरान बाजवा ने 'हर दिशा में शांति का हाथ' बढ़ाने की बात की। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और भारत को भी लंबे वक्त से चले आ रहे जम्मू-कश्मीर विवाद का वहां के लोगों की उम्मीदों के मुताबिक सम्मानजनक और शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करना चाहिए और इस मानव त्रासदी का तर्कपूर्ण नतीजा निकालना चाहिए।
Bihar: केबीसी में 25 लाख रुपये जीतने वाली बिहार की 'मर्दानी' को ससुरालवालों ने पीटा, संपत्ति विवाद से जुड़ा है मामला
'कोई न समझे कमजोर'
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शांति की इच्छा को कोई कमजोरी न समझे। पाकिस्तान की सेना किसी भी खतरे को खत्म करने की क्षमता रखती है और तैयार है। पाकिस्तानी सेना के अध्यक्ष ऐसे वक्त में शांति की दुहाई दे रहे हैं, जब गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कर यथास्थिति बदलने की कोशिश की गई है। वहीं, कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में यह माना गया है कि पाकिस्तान की धरती पर ऐसे आतंकियों को पनाह दी जा रही है जो भारत में खून-खराबा करते हैं।
ICC World Test : न्यूजीलैंड की फाइनल में एंट्री, पर भारत के लिए क्या बन रहे समीकरण
लटक रही है FATF की तलवार
इस महीने FATF (फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स) की बैठक होनी है जिसमें पाकिस्तान के भाग्य के ऊपर फैसला किया जाएगा। पाक को FATF की ग्रे लिस्ट में रखा गया है और इसी में बरकरार रहने से उसे आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हो सकता है। इसके लिए अक्टूबर के बाद से उसने आतंकियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का नाटक किया है। वहीं, भारत दुनिया के सामने उसका असली चेहरा लाने में जुटा है।