पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर के ननकाना साहिब क्षेत्र (Nankana Sahib) से एक सिख लड़की (sikh girl) के जबरन धर्मांतरण और निकाह के मामले में भारत (India) की चेतावनी के बाद पाकिस्तान दबाव में आ गया है. पाकिस्तान अब लड़की लौटाने को तैयार हो गया है. इमरान खान की सरकार में गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने लड़के के परिवार से सिख लड़की को वापस भेजने को कहा है.
एजाज खान ने कहा कि पहले लड़की को उसके घर भेजा जाएगा और अगर दोनों परिवारों में सहमति बनती है तो ही शादी के बारे में आगे कुछ कदम उठाया जाएगा.
गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी की बेटी का धर्मांतरण
ऐसा बताया जा रहा है कि 19 साल की लड़की गुरुद्वारा तंबू साहिब के ग्रंथी (पुजारी) भगवान सिंह की बेटी है. लड़की का बंदूक की नोक पर धर्म परिवर्तन कराया गया है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की एक लड़की के जबरन धर्मांतरण पर दिल्ली की सड़कों पर लोगों का आक्रोश देखने को मिला.
दिल्ली में प्रदर्शन, जलाया पाकिस्तान का झंडा
नेशनल अकाली दल संगठन ने शुक्रवार को पाकिस्तान असेंबली के सामने प्रदर्शन करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक दिया. लोगों ने पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान का झंडा भी जलाया. संगठन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इस मामले पर पाकिस्तान कार्रवाई करे नहीं तो वो पाकिस्तान असेंबली में घुसकर प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'पाकिस्तान में एक सिख लड़की को धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया है. इस मामले को लेकर आज हम विदेश मंत्रालय गए. हमने सरकार को बताया कि पाकिस्तान में कैसे सिखों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है.'