श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से थमी राजनीतिक हलचल फिर हरकत में आती दिख रही है। बीते दिनों पीडीपी से अलग होकर 'अपनी पार्टी' बनाने वाले प्रदेश के पूर्व मंत्री अल्ताफ बुखारी ने अपनी नई पार्टी के 24 सदस्यों के साथ शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे।
मुलाकात के बाद बुखारी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अपनी जबान के पक्के हैं।
कई मुद्दों पर हुई बात
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इसमें जनसांख्यिकीय बदलाव को लेकर चिंताएं, परिसीमन कवायद और राज्य डोमिसाइल प्रदान करने जैसे मुद्दे शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में अपने बयान का उल्लेख करते हुए रेखांकित किया कि सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने की उम्मीदों को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करेगी।'
#WATCH Prime Minister Narendra Modi met a 24-member delegation from Jammu & Kashmir’s Apni Party led by Altaf Bukhari at Lok Kalyan Marg in Delhi today. (Source: Prime Minister's Office) pic.twitter.com/OhwTxUKwBR
— ANI (@ANI) March 14, 2020
प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर के बदलाव के लिए जनभागीदारी के साथ ही लोगों को आवाज देने वाले प्रशासन के महत्व पर बल दिया। मोदी ने यह भी कहा कि क्षेत्र में लोकतंत्र को तेजी से बढ़ रहे राजनीतिक एकीकरण के जरिये मजबूत किया जा सकता है।
पीएम की तारीफ
पीएम से मुलाकात के बाद बुखारी ने कहा कि मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोई डेमोग्राफिक बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने पीएम की सराहना करते हुए कहा कि वह अपनी जबान के पक्के हैं और उनका दिल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए धड़कता है। बुखारी ने कहा कि पीएम जानते हैं कि कश्मीर के लोगों को क्या चाहिए। जब हमने कहा कि हम शेष भारत की तरह का कानून कश्मीर में चाहते हैं तो उन्होंने हमारी सराहना की।
आर्टिकल 370 पर चुप्पी
आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के लेकर किए गए सवाल पर बुखारी ने कहा कि वह ऐसे मामले पर कुछ नहीं बोलना चाहते, जो सुप्रीम कोर्ट में है। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दल सरकार के फैसले के खिलाफ कोर्ट गए हैं। इसे चुनौती दी गई है। बुखारी से पूछा गया कि विदेशी मीडिया ने आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद घाटी में हिंसा की आशंका जताई थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके जवाब में बुखारी ने कहा कि इसका पहला क्रेडिट उन लोगों को जाता है जिन्होंने फैसले के खिलाफ सड़क पर न उतरने का फैसला किया। दूसरा, उन्हें जो इसके प्लानर थे।
'पीडीपी नहीं छोड़ी'
वहीं पीएम से मुलाकात से पहले मीडिया से बात करते हुए अपनी पार्टी के प्रमुख बुखारी ने दावा किया था कि उन्होंने पीडीपी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, 'मैंने पीडीपी नहीं छोड़ी है। मैं उन लोगों (पीडीपी) को शुभकामनाएं देता हूं। राजनीति खिदमत का जरिया है और हम आम लोग हैं।' बुखारी ने कहा कि उनकी पार्टी नई है लेकिन उसमें शामिल लोग पुर���ने हैं। वह बोले, 'हम पुराने खिदमतगार हैं और हमारे आने से किसी को कोई खतरा नहीं है।'
मोदी-शाह की कर चुके हैं तारीफ
बुखारी की पार्टी को बीजेपी की बी टीम कहा जा रहा है। आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद प्रदेश में शांति कायम रखने की कोशिशों को लेकर बुखारी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की तारीफ भी की थी।
Altaf Bukhari, Jammu & Kashmir Apni party President to ANI: Party is new, people are the same - hum puraane khidmatgaar hain. Humaare aane se kisi ko khatra nahi hai. https://t.co/MwDrIajJvt
— ANI (@ANI) March 14, 2020