राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस साल एक दिसंबर से सभी राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा के सभी लेन को फास्टैग से जोड़ने जा रहा है। इसकी जानकारी अक्टूबर में केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को दी। 'एक देश एक फास्टैग' विषय पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि फिलहाल देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 527 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से 380 टोल प्लाजा के सभी लेन फास्टैग से लैस हो गए हैं। बाकी लेनों को भी फास्टैग से लैस किया जा रहा है। आइए जानते हैं फास्टैग को ऑनलाइन खरीदने का तरीका...
फास्टैग (FASTag) कैसे करता है कार्य
इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या फास्टैग स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी जिसे धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजा पर लागू किया जा रहा है। फास्टैग सिस्टम की मदद से आपको टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी। फास्टैग की मदद से आप टोल प्लाजा में बिना रूके अपना टोल टैक्स दें सकेंगे।
कार की विंडस्क्रीन में फास्टैग लगाया जाता है और इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) लगा होता है। अब जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आ जाती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन में लगे फास्टैग के संपर्क में आ जाता है और आपके फास्टैग अकाउंट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रुके अपना टैक्स चुका सकते हैं। पेमेंट के बाद आपके फोन पर मैसेज भी आएगा।
आपकी गाड़ी में लगा ये फास्टैग, आपके प्रीपेड खाते के एक्टिवेट होते ही अपना काम शुरू कर देगा। इसके अलावा जब आपके फास्टैग अकांउट में पैसे खत्म हो जायेंगे, तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। फास्टैग की वैधता सिर्फ पांच साल के लिए होगी उसके बाद आपको फिर आपको एक नया फास्टैग अपनी गाड़ी पर लगवाना होगा।
ऑनलाइन कैसे खरीदें FASTag
जहां तक Fastag खरीदने का सवाल है तो आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं। अमेजन और पेटीएम पेमेंट बैंक से आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसके अलावा IHML ने इसके लिए कई जगहों पर सेंटर्स भी बनाए हैं।
इन बैंकों की वेबसाइट से खरीद सकते हैं फास्टैग
ICICI Bank, SBI Bank, Axis Bank, HDFC Bank, Karur Vysya Bank, Syndicate Bank, Federal Bank, Saraswat Bank, South Indian Bank, IDFC Bank और Equitas Bank की साइट से आप फास्टैग ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फास्टैग खरीदने से पहले आपको केवाईसी कराना होगी और इसके लिए आपको आरसी, एड्रेस प्रूफ और फोटो जैसे डॉक्युमेंट देने होंगे।