आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में आरोपों का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कांग्रेस पार्टी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के दफ्तर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस के बाद पी चिदंबरम जोर बाग स्थित अपने घर पहुंच गए हैं. वहीं CBI की टीम कांग्रेस के दफ्तर पहुंची थी जो अब चिदंबरम के घर पहुंची है. दरवाजा नहीं खुलने के बाद सीबीआई की टीम दीवार फांद के चिदंबरम के घर में घुसने की कोशिश की, बाद में घर का दरवाजा खोला गया.
सीबीआई की चार टीम चिदंबरम के घर पर मौजूद हैं. वहीं ईडी की भी 2 टीम पूर्व गृह मंत्री के घर पर मौजूद है. दिल्ली पुलिस के 20 जवान भी चिदंबरम के घर पर हैं. ईडी की टीम ने चिदंबरम से पूछताछ शुरू कर दी है. अगर चिदंबरम की आज गिरफ़्तारी होगी तो ईडी की टीम करेगी. क्योंकि सीबीआई की चार्जशीट में चिदंबरम का नाम नहीं है. खबर है कि सीबीआई के डायरेक्टर भी सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं.
वहीं खबर है कि सीबीआई को कोर्ट से फटकार भी लग सकती है. लेकिन ईडी के पास अधिकार है कि वह चिदंबरम को गिरफ़्तार कर सकती है. संभव है कि देर रात तक चिदंबरम के घर पर ही पूछताछ हो.
सीबीआई के डीएसपी लेवल के 4 अधिकारी और ईडी की तरफ से 3 आईआरएस अधिकारी चिदंबरम के आवास पर मौजूद हैं.