नई दिल्ली
देश के 47वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने सोमवार को शपथ ली। इस दौरान जस्टिस बोबडे ने पारिवारिक मूल्यों का उदाहरण पेश करते हुए शपथ के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लंबे समय से बीमार चल रहीं उनकी मां बोल नहीं पाती हैं, लेकिन उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि बेटे की शपथ का मौका उनके लिए अहम है।
जस्टिस बोबडे के पैर छूने पर वह हल्का मुस्कराईं और भावुक नजर आईं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियां इस पर ताली बजाती दिखीं। बता दें कि नागपुर के रहने वाले शरद अरविंद बोबडे ने अपने शहर से ही एलएलबी की और फिर 1978 में महाराष्ट्र बार काउंसिल के मेंबर बने।