- महाराष्ट्र बीजेपी के बड़े नेता एकनाथ खडसे का फडणवीस पर हमले का सिलसिला जारी
- खडसे ने कहा कि फडणवीस की सरकार थी तब कई मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, सिर्फ उनसे लिया गया इस्तीफा
- खडसे ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे-ऐसे वीडियो और फोटो हैं जो पब्लिक में आ गए तो हंगामा मच जाएगा
मुंबई
पार्टी से दरकिनार कर दिए BJP के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने कहा है कि अगर उन्हें पार्टी से न्याय नहीं मिला, तो वह अपने पास मौजूद वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक कर देंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सारे सबूत दिखाए जाने का दावा करते हुए खडसे ने कहा है कि वीडियो और फोटो अगर सार्वजनिक कर दिया, तो देशभर में हंगामा मच जाएगा।
एक समाचार चैनल से बात करते हुए खडसे ने कहा कि महाराष्ट्र में जब फडणवीस सरकार थी तब कई सारे मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए, लेकिन इस्तीफा उनसे ही लिया गया। उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस पर भी आरोप लगाए गए और सही भी पाए गए। उनकी पत्नी जिस एक्सिस बैंक में काम करती थी उसी बैंक में गृह विभाग के सारे बैंक खाते खोल दिए गए। विपक्ष ने उन पर पद के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
8 साल तक पति-पत्नी बने रहे, दिखाने के लिए बच्चा लिया गोद, मौत के बाद खुला राज दोनों थे युवक
'मुझे पता है कौन सी लिस्ट कहां भेजी जाती है'
एकनाथ खडसे ने कहा कि पार्टी के गतिविधियों की उन्हें अच्छी तरह से जानकारी है। कौन सी लिस्ट कहां भेजी जाती है, इसकी जानकारी उन्हें बेहतर है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में तो पहली बार चुनाव लड़ा गया जबकि उनके नेतृत्व में 1995 से चुनाव लड़ा गया है। चुनाव के बाद मुझसे कहा गया कि उन्हें राज्यसभा में भेजने के लिए उनका नाम दिल्ली भेजा गया है, बाद में मुझे बताया गया कि दिल्ली ने उनका नाम काट दिया। फिर विधान परिषद में भी मेरे नाम की चर्चा हुई, लेकिन यह मुझे अच्छी तरह से पता है कि कौन सी लिस्ट कहां भेजी जाती है।
'मुझ पर अन्याय हुआ'
एकनाथ खडसे ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने 40 साल तक पार्टी की सेवा की है। विधानसभा चुनाव में मेरी बेटी को बगैर मांगे टिकट दिया गया और उसे हराने की व्यवस्था भी की गई। विनोद तावडे, चंद्रशेखर बावनकुले जैसे कई जीतने वाले नेताओं का टिकट काट दिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री नहीं बनाया गया इसलिए यह बोल रहा हूं, ऐसा नहीं है। हमारे साथ अन्याय किया है इसलिए बोल रहा हूं। खडसे ने कहा कि 'नानासाहेब फड��ीसांच बारभाई कारस्थान' किताब पांच से छह महीने के आ जाएगी। किताब लिखने के लिए लेखक भी मिल गया है। कुछ जानकारियां आरटीआई से मंगाई है। किताब तथ्यपूर्ण होगी। खडसे ने दावा किया कि उस किताब में कई सारी सचाई सामने आएगी।
'मुझसे इस्तीफा दिलाया गया'
फडणवीस सरकार में इस्तीफा देने के का खुलासा करते हुए खडसे ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया था, बल्कि इस्तीफा दिलाया गया था। उस वक्त मुझ पर आरोप लगाए गए थे। BJP के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश मेरे पास आए और बोले कि वरिष्ठों ने आपका इस्तीफा मांगा है। इसके बाद मैंने इस्तीफा दे दिया। वरिष्ठों के कहने पर मैनें कोरे कागज पर हस्ताक्षर कर दिए थे। मुझसे कहा गया कि बाहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप को कहना है कि मैं खुद इस्तीफा दे रहा हूं और मामले की जांच की मांग करता हूं।