- अमित शाह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उमा भारती ने पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे की चिंता जाहिर की
- उमा भारती ने कहा कि वह भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी और सबके जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करेंगी
- उमा भारती आज ही भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री भी निकले कोरोना पॉजिटिव
अयोध्या
अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन से पहले कोरोना का साया मंडराने लगा है। गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी और बाकी लोगों से विशेष दूरी बनाकर रहेंगी और सभी के चले जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करेंगी।
उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि वह सोमवार को भोपाल से अयोध्या के लिए रवाना होंगी। उन्होंने लिखा, 'कल जब से मैंने अमित शाह और यूपी बीजेपी के नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने का सुना तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिए खासकर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं।'
पढ़ें: भारतीय राखी से चीन को 4000 करोड़ का फटका!
आज अयोध्या के लिए रवाना होंगी उमा
उमा भारती ने दूसरा ट्वीट किया, 'इसलिए मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूंगी।' उमा ने आगे लिखा, 'मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी। कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है ऐसी स्थिति में जहां पीएम नरेंद्र और सेकडो लोग उपस्थित हो मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी और पीएम मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचुंगी।'