हाइलाइट्स:
- आम बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान
- बीमा क्षेत्र की कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा 25% बढ़ी
- प्रबंधन के मुख्य पदों पर भारतीय निवासियों का होना अनिवार्य
- इस कदम से बीमा सेक्टर में आएगा भारी विदेशी निवेश
नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021 में बीमा क्षेत्र में बड़े सुधार की घोषणा की है। बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74% कर दी गई है। सरकार ने बीमा क्षेत्र में सुरक्षा के उपायों के साथ विदेशी मालिकाना हक को मंजूरी दे दी है। इस कदम से बीमा क्षेत्र में भारी निवेश आने की संभावना है। इस घोषणा के बाद सेंसेक्स में करीब 900 अंकों का उछाल देखा गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बीमा कंपनियों के प्रबंधन में भारतीय निवासियों का होना अनिवार्य होगा। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने पहले भी बीमा क्षेत्र में FDI लिमिट बढ़ाने के प्रस्ताव का समर्थन किया था।
Rail Budget 2021 : रेलवे की सूरत बदल देगा नैशनल रेल प्लान 2030, वित्त मंत्री ने की 1.10 हजार करोड़ रुपये की घोषणा
बैंकों की तर्ज पर बीमा क्षेत्र में FDI
सरकार ने निजी बैंकों की तरह बीमा क्षेत्र में भी FDI की लिमिट को 74% कर दिया है। मैनेजमेंट कंट्रोल भारतीयों के हाथ में रहे, ऐसा प्रावधान बैंकों में भी है। सरकार के इस कदम से कारोबार बढ़ाने के लिए और पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी। सरकार के विनिवेश कार्यक्रम को भी इससे बूस्ट मिलने की उम्मीद है। वित्त मंत्री ने 2019 में कहा था सरकार इस क्षेत्र में FDI सीमा बढ़ाने पर विचार करेगी।
Budget 2021-22 Vehicle Scrappage Policy: बजट में आपकी पुरानी कार पर भी आई खबर, जानिए कब तक रहेगी साथ
7 साल बाद बढ़ी FDI की सीमा
बीमा सेक्टर की तरफ से विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की सीमा बढ़ाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। नरेंद्र मोदी सरकार ने ही 2014 में बीमा क्षेत्र में FDI की सीमा को 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किया था। भारत में साल 2000 में बीमा सेक्टर को निजी क्षेत्र के लिए खोला गया था।