अप्रैल महीने की पहली तारीख को आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL,BPCL, IOC) ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ते हुए हैं. अब नई कीमतें घटकर 744 रुपये पर आई गई है. आपको बता दें कि सरकार ने 31 मार्च को देश में उत्पादित नेचुुरल गैस (Natural Gas) के दाम घटाने का ऐलान किया है. कीमतों में 26 प्रतिशत की बड़ी कटौती की गई है. नेचुरल गैस के दाम घटने से सीएनजी (CNG), पाइप के जरिये घरों तक पहुंचाई जाने वाली गैस (PNG) के दाम भी कम होंगे, लेकिन इससे ओएनजीसी (ONGC ) जैसी गैस उत्पादक कंपनियों के राजस्व में भारी कमी आने की आशंका है.
फटाफट चेक करें नए दाम (LPG Price in india 01 April 2020)- IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है जो 805.50 रुपये थी.
ये भी पढ़ें: देश में दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगा कोरोना वायरस, कुल मामले 1600 पार
वहीं, कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्नई में 761.50 रुपये पर गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी.
19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली अप्रैल से लागूू हो गए हैं. दिल्ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपये सस्ता हुआ है. इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1,381.50 रुपये थी जो पहली अप्रैल से घटकर 1,285.50 रुपये पर आ गई है.
इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,234.50 रुपये और चेन्नई में 1,402 रुपये पर आ गई है.