हाइलाइट्स:
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी
- इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं
- इसलिए इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में आ सकती है तेजी
नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज यानी 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी। मोदी सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काफी जोर रहा है। उसने देश में बुनियादी क्षेत्र के विकास के लिए 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च का लक्ष्य रखा है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री बजट में रेलवे, रोड और ग्रामीण विकास के लिए बड़ी घोषणा कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो सोमवार को इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है। इसके अलावा टाटा मोटर्स के शेयरों में भी आज कमाई का मौका है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 फीसदी बढ़ा है। टेक महिन्द्रा और सिपला ने भी दिसंबर तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है।
इन शेयरों में रह सकती है तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर MACD के मुताबिक सोमवार को Cummins India, KRBL, KEC International, Mahindra Holidays, Punjab Chemicals and Crop Protection, TCI, Jindal Poly Films, TeamLease Service, Rossell India, Prime Securities, I G Petrochemicals और JSW Holdings के शेयरों में तेजी आ सकती है।
इन शेयरों में गिरावट की आशंका
MACD के मुताबिक Reliance Industries, JSW Energy, Voltas, Tata Coffee, Apollo Hospitals, Schneider Electric, Bajaj Finserv, DCW, Sequent Scientific, IFB Industries, Jai Balaji Industries, MRF, Agarwal Industrial Corporation, TV Today Network, SML Isuzu, STEL Holdings, GOCL Corporation, D P Wires, D P Abhushan और Alicon Castalloy के शेयरों में गिरावट की आशंका है।
जैश उल हिंद ने ली इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट की जिम्मेदारी, जानें कुलभूषण जाधव की किडनैपिंग से क्या है इसका कनेक्शन
कैसी रहेगी बाजार की चाल
शेयर बाजारों के लिए यह सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहने वाला है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा जैसे बड़े घटनाक्रमों की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को दिशा देने का काम करेंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘आगे चलकर आम बजट तथा तिमाही नतीजों की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है। बजट को लेकर बाजार को काफी उम्मीदें हैं।’ इस सप्ताह एचडीएफसी, अडाणी पावर, हीरो मोटोकॉप और महिंद्रा एंड महिंद्���ा जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे।
शुक्रवार को संसद में पेश 2020-21 की आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 11 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। समीक्षा में कहा गया है कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान और उपभोक्ता मांग में सुधार से अगले वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था तेज वृद्धि दर्ज करेगी। समीक्षा में हालांकि कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.7 प्रतिशत की गिरावट आएगी। समीक्षा कहती है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान से अर्थव्यवस्था में वी-आकार के सुधार को समर्थन मिलेगा।
Myanmar Military Coup: म्यामांर में सैन्य तख्तापलट, देश की नेता आंग सांग सू की अरेस्ट, एक साल के लिए आपातकाल लागू
बजट पर नजरें
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘अब सभी की निगाह सोमवार को पेश होने वाले आम बजट पर है। हमारा मानना है कि बजट वृद्धि को प्रोत्साहन देने पर केंद्रित होगा। हालांकि, इस मोर्चे पर किसी तरह की निराशा से बाजार में और ‘करेक्शन’ आएगा।’ इस सप्ताह विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े भी आने हैं। इनसे भी बाजार को दिशा मिलेगी। रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा शुक्रवार को आनी है। यह भी बाजार की धारणा को प्रभावित करने की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम होगा।
चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, ‘आगे चलकर निवेशकों की निगाह एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट पर रहेगी।’ इसके अलावा वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़े भी सोमवार को आने हैं। इनसे भी बाजार को दिशा मिलेगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,592.77 अंक या 5.30 प्रतिशत नीचे आया। विश्लेषकों ने कहा कि निवेशकों की निगाह वैश्विक घटनाक्रमों तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के रुख पर भी रहेगी।