राजौरी। पाकिस्तानी सेना सीमा पर तनाव बढ़ाने पर आमादा है। सोमवार को पाकिस्तान ने आतंकियों के दल की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने के लिए राजौरी और पुंछ जिले के छह सेक्टरों में भारी गोलाबारी की।
वहीं, भारतीय सेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी घुसपैठ को नाकाम किया और पाक की चार चौकियों को तबाह कर दिया। वहीं, कई जवानों के भी मारे जाने की सूचना है। पाक गोलाबारी में भारत के भी दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। पाक ने गोलाबारी के दौरान रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया।
पाक सेना ने सबसे पहले नौशहरा के कलाल और बेरी पत्तन सेक्टर में जमकर गोलाबारी की। इसके साथ ही सुंदरबनी के महादेव और मिनका सेक्टर में भी रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागने शुरू कर दिए। इस गोलाबारी की आड़ में आतंकवादियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन सीमा पर तैनात सतर्क भारतीय जवानों ने इसे विफल कर दिया। इसके बाद आतंकी उल्टे पांव वापस भाग गए।
रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना
पाकिस्तानी सेना ने सुबह पुंछ जिले के खड़ी करमाडा और शाम को साब्जियां सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाक ने सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिससे ग्रामीण सहम गए। इस दौरान साब्जियां सेक्टर में पाक गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें तुंरत उपचार के लिए ले जाया गया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर पाकिस्तानी खेमे में खलबली मचा दी।
भारत के सख्त रुख के सामने झुके इमरान, कहा- पहले नहीं करेंगे परमाणु हमला
बारिश और हरियाली की आड़ में घुसपैठ की फिराक में पाक
सूत्रों के अनुसार, इन दिनों बारिश और हरियाली के कारण सीमा पर ज्यादा दूर तक कुछ दिखाई नहीं देता। इसकी आड़ में पाकिस्तानी सेना बार-बार भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और सीमांत क्षेत्रों को निशाना बनाकर घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना की कड़ी चौकसी के कारण हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है।