नई दिल्ली
टेलिकॉम इंडस्ट्री में मची हलचल के बाद अब सभी कंपनियों ने नए और पहले से महंगे टैरिफ प्लान्स का ऐलान कर दिया है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सभी के सब्सक्राइबर्स को अब पहले से ज्यादा भुगतान इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं के लिए करना होगा। वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के नए टैरिफ 3 दिसंबर से लागू हो गए हैं, जबकि जियो के नए टैरिफ 6 दिसंबर से लागू होंगे। यहां हम बता रहे हैं, किसने क्या बदलाव किए हैं और क्या हैं नए पैकेज।
रिलायंस जियो
199 रुपये हर महीने वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा और नॉन जियो नंबर पर 1000 मिनट और जियो टु जियो अनलिमिटेड कॉल है।
399 रुपये वाला प्लान दो महीने में इतना ही 1.5 जीबी डेटा रोज और 2000 मिनट कॉल, 555 रुपये वाला प्लान तीन महीने और 3000 मिनट देता है।
2199 रुपये वाला प्लान 12 महीने 1.5 जीबी डेटा डेली और 12 हजार मिनट देता है।
2 जीबी डेली डेटा प्लान में 28 दिन का 249 रुपये, 56 दिन का 444 रुपये, 84 दिन का 599 रुपये रेट है।
3 जीबी डेली डेटा प्लान में 28 दिन का 349 रुपये का प्लान है।
अफोर्डेबल प्लान कैटिगिरी में 129 रुपये में 28 दिन के लिए 2जीबी डेटा और 1000 मिनट कॉलिंग के हैं।
329 रुपये का प्लान 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा और 3000 मिनट कॉल देगा।
1299 रुपये का प्लान 365 दिन के लिए 24 जीबी डेटा और 12 हजार मिनट कॉल के देता है।
एयरटेल
35 रुपये वाला रिचार्ज जिसकी वैलिडिटी 28 दिन थी, वह अब 49 रुपये का हुआ।
65 रुपये वाला रिचार्ज अब 79 रुपये का हुआ, 129 रुपये वाला रिचार्ज अब 148 रुपये का।
129 रुपये में दो जीबी डेटा, 300 एसएमएस और 28 दिन अनलिमिटेड कॉलिंग वाला अब 148 रुपये।
169 और 199 रुपये वाले रिचार्ज कूपन को एक नए 248 रुपये वाले पैक से रिप्लेस किया।
249 रुपये में 28 दिन दो जीबी रोज और कॉलिंग वाला पैक अब 298 रुपये का हुआ।
448 रुपये में 82 दिन 1.5 जीबी रोज और कॉलिंग वाला पैक 598 रुपये 84 दिन का हो गया है।
499 रुपये में 82 दिन रोज 2 जीबी और कॉलिंग वाला पैक अब 698 में 84 दिन।
998 रुपये में 336 दिन 12 जीबी डेटा वाला पैक अब 1498 रुपये में 365 दिन 24 जीबी।
1699 रुपये में 365 दिन रोज 1.5 जीबी और कॉलिंग वाला पैक 2398 रुपये का हुआ।
वोडाफोन-आइडिया
149 रुपये में 2 जीबी डेटा और 28 दिन, 249 रुपये में 1.5जीबी डेटा रोज (कॉलिंग FUP 1000 minute)
299 रुपये में दो जीबी रोज, 399 रुपये में 3जीबी रोज का डेटा, 28 दिन (कॉलिंग FUP 1000 minute)
84 दिन वैलिडिटी में 379 रुपये में 6 जीबी डेटा, 599 में 1.5 जीबी रोज, 699 में 2 जीबी रोज (कॉलिंग FUP 3000 minute)
365 दिन के लिए 1499 रुपये 24 जीबी डेटा, 2399 रुपये में 1.5जीबी डेटा रोजाना का पैक।